Kinnaur Landslide NH 5: काजा-ग्रांफू सड़क से निकाला जाएगा किन्नौर का सेब और स्पीति का मटर

लाइव रेडन्यूज़ नेटवर्क एनएच-पांच के निगुलसरी में अवरुद्ध होने से किन्नौर से सेब, स्पीति से मटर और अन्य फसलों को काजा-ग्रांफू मार्ग से निकाला जाएगा। प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से काजा वाया लोसर-ग्रांफू-मनाली मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखने की अपील की है।

उप मंडलाधिकारी हर्ष नेगी ने कहा कि इस बारे में बीआरओ के 94 आरसीसी और 108 आरसीसी को भी अवगत करवाया गया है।

वहीं एसएचओ काजा को आदेश दिए गए हैं कि लोसर से छोटादड़ा तक रोजाना दो या तीन बार पेट्रोलिंग कर यातायात पर निगरानी रखें। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष काजा में 94599-00399 तथा 89880- 98072 दी जा सकती है।
 
वहीं, इसको लेकर डीएसपी केलांग को भी कोकसर के ग्रांफू से छोटादड़ा तक भी ट्रैफिक बहाली के लिए निगरानी करने और सड़क जानकारी सैटेलाइट के माध्यम से सूचना नियंत्रण कक्ष काजा को दी जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *